हरिद्वार।
श्री वैश्य लेडीज क्लब कनखल द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम राधा कृष्ण मंदिर कनखल के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा संध्या अग्रवाल ने बताया कि क्लब की महिलाओं ने हंसी ठिठोली और होली के गीतों के साथ डांस करके एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया कहा कि होली का त्योहार आपस में मतभेद भुलाकर सबको गले लगाने का त्यौहार है। यह रंगों का खूबसूरत त्योहार भाईचारे एवं प्यार का पैगाम लेकर आता है। इस अवसर पर संरक्षण मंडल श्रीमती नरेश रानी गर्ग, अरुण बंसल, मीरा जैन, कोषाध्यक्ष संगीता गुप्ता, ,पार्षद एकता गुप्ता, मीना बंसल, अंजना बंसल, स्नेहा गर्ग, सोनिया, सपना, आंचल जैन, शताक्षी, संध्या रस्तोगी, वंदना अग्रवाल, वंदना, सिंधुजा, पारूल, सीमा,रेखा, हिमानी, दिशि गर्ग, मधु, अर्चना, निधि, प्रीति आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।