लक्सर।
लक्सर पुलिस द्वारा डेरा कलाल गांव के जंगल में ड्रोन कैमरे की मदद से कच्ची शराब बनाने की भट्टी का पता लगाया तथा बाद में वहां पर छापेमारी कर 200 लीटर कच्चा लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
होली पर्व के दृष्टिगत लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में इन दिनों पुलिस टीम क्षेत्र में ड्रोन कैमरो की मदद से कच्ची शराब बनाने की भट्टीयो का पता लगा रही है। और इसके फलस्वरूप पुलिस को बड$ी कामयाबी भी हाथ लग रही है। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा डेरा कलाल गांव के जंगल में छापेमारी को अंजाम दिया गया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस द्वारा 200 लीटर की मात्रा में अवैध कच्ची शराब में प्रयुक्त किया जाने वाला कच्चा लहान बरामद किया गया। तथा उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। वही फिलहाल लक्सर पुलिस इससे जुड$े तमाम शराब माफियाआें और तस्करों की धरपकड$ के लिए जांच पड$ताल और कार्यवाही में जुटी हुई है।