हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र में घर में घुसकर महिला पर लाठी—डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि महिला का बेटा बेहोश होकर गिर गया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पति—पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि गोपाल शर्मा पुत्र सुरेश चंद शर्मा निवासी पार्क चौक बनिया पाडा पोल अलीगढ उत्तर प्रदेश (हाल निवासी कृष्णा कालोनी रावली महदूद सिडकुल) घर में अपनी मां के साथ बैठा था। उसी दौरान तेजपाल, शारदा देवी निवासी सिडकुल घर में लाठी—डंडे और धारदार हथियार लेकर घुस आए। आते ही उसकी मां पर जानलेवा हमला कर हाथ तोड दिया। विरोध करने पर गोपाल की भी जमकर पिटाई की। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने भी आरोपितों ने मारपीट कर दी। जाते—जाते गाली—गलौज करते हुए हत्या की धमकी देते हुए निकले। तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले दंपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।