हरिद्वार।
राजलोक कालोनी से चोरी हुई कार को ट्रेस करते हुए करते हुए पुलिस टीम बुलंदशहर पहुंची। जहां पुलिस को देख आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। चोरों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई। जिन्हें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अमित चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी पृथ्वी एन्क्लेव राजलोक कालोनी की कार घर के बाहर से रविवार की तड़के कार चोरी कर ली गई। हलचल होने पर अशोक ने बाहर आकर देखा। जहां से कार गायब मिली। कुछ दूर जाने के बाद नजर पड़ी तो कार को चोर लेकर फरार होते दिखे। तुरंत घटना के बारें में चेतक पर तैनात आरक्षी जसवीर चौहान, कृष्ण रावत को फोन पर जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर चेतकककर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि कंट्रोल रूम ने सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम को भी कार चोरी संबंधी सूचना दी। साथ ही चेतक कर्मी निजी कार से गाड़ी को ट्रेस करते हुए बुलंदशहर सिटी में पहुंच गए। पुलिस को देख कर चोर मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।