हरिद्वार।
बैरागी कैम्प में गडडे में दबायी गयी भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा मिलने से हड$कंप मच गया है। दवाइयां गड्ढा खोदकर जमीन में दबाई गई थी। भारी मात्रा में बरामद हुई दवाइयां सरकारी दवाइयां है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी से गड्ढा खुदवाया तो भारी मात्रा में विटामिन, कैल्शियम और आयरन की दवाआें के डिब्बे बरामद हुई। जिसे देखकर अधिकारियों के भी होश उड$ गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान ये दवाएं मंगाई गई थी। बरामद हुई दवाआें में से कुछ एक्सपायर हो चुकी है और कुछ की वैलिडिटी अभी बाकी है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि गवर्नमेंट सप्लाई की दवाइयां मिली है। बिना एक्सपायर हुई दवाएं भी लावारिस फेंकी गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि बरामद हुई दवाइयों को नियमानुसार नष्ट किया जाएगा। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि जो दवाएं पायी गयी हैं। उनमें कुछ दवाएं विटामिन, आयरन आदि की हैं। इस तरह प्रयोग हो सकने वाली दवाएं गडडे में दबाया जाना चिंताजनक है। पूरे मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि दवाएं कहां से आयी हैं। उन्होंने कहा कि दवाआें को नियमानुसार डिस्पोज किया जाना चाहिए।