उत्तराखंड हरिद्वार

ई-रिक्शा चालको की मनमानी पर चला चालान का चाबुक

हरिद्वार।
जिला प्रशासन द्वारा धर्मनगरी में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के उददेश्य से ई- रिक्शाआे का रूट निधारित किया गया है। लेकिन बावजूद इसके कई रिक्शा चालक न तो अपने निर्धारित रूट पर चल रहे है तो कई रिक्शा चालक बिना रूट का स्टीकर लगाए या गलत स्टीकर लगाकर शहर भर में घूमते फि रते है। जिससे प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट प्लान पर चलने वाले ई रिक्शा चालको में भी रोष व्याप्त है। शिकायत मिलने पर यातायात निरीक्षक विकास पंवार द्वारा लगातार अभियान चलाकर गलत रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा चालको के कागजो की जांच कर नियमानुसार चालान व सीज करने की कार्रवाई की। इस दौरान यातायात निरीक्षक विकास चौहान ने बताया कि रूट निर्धारण रूट कलर के साथ किये गये थे। देखा जा रहा है कि कुछ रिक्शा चालक यातायात के नियमो का उलंघन कर अपने निर्धारित रूट छोडकर दूरे रूट पर चल रहे है। जिससे यातायात संचालन में दिक्कत आ रही है। जिसके चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया कि गलत रूट पर चलने वालो के खिलाफ  अभियान जारी रहेगा। बताया कि पांच रिक्शा सीज किये गये है वही दर्जनभर से अधिक रिक्शाआें के चालान किये गये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *