हरिद्वार।
उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाडी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ममता बादल ने ज्वालापुर में हुई बच्चा चोरी की घटना में आरोपी आंगनबाडी कार्यकर्ता को कडी सजा देने की मांग की है। आर्य नगर स्थित आवास पर संगठन की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ममता बादल ने कहा कि बच्चा चोरी कर बेचने का कार्य करने वालों ने बहुत बडा अपराध किया है। सभी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। घटना में शामिल आंगनवाडी कार्यकर्ता ने आंगनवाडी वर्करो के प्रति समाज के विश्वास को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। ममता बादल ने कहा कि यदि कोई भी आंगनबाड$ी वर्कर किसी भी गलत कार्य मे लिप्त पाई जाती है तो उत्तराखण्ड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ उसका कोई साथ नहीं देगा। लेकिन यदि किसी आंगनवाडी वर्कर के साथ कोई ज्यादती होती है तो पूरा संगठन साथ देगा। बैठक में उर्मिला देवी, सारिका शर्मा, वैशाली, रुकमणी खरे, उर्मिला, प्रेमा, देवेश्वर, सुधा, सपना, पूनम, आशा काण्डपाल, आशा अगवाल, ममता, चित्रा, रमा अग्रवाल, रमा गुप्ता, उषा सैनी, गुडडी, मंजू आदि सहित बडी संख्या में आंगनवाडी वर्कर शामिल रही। बैठक का संचालन सारिका शर्मा ने किया।