लक्सर।
कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बालावाली तिराहे पर गाली गलौज और धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार करने के तीन आरोपितो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर की रात्रि में लक्सर कोतवाली में तैनात यशपाल सिंह और शमशेर खान नामक पुलिसकर्मी बालावाली तिराहे के पास अपनी रूटीन ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान बालावाली तिराहे पर स्थित क्राउन रेस्टोरेंट्स के बाहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन को संदिग्ध मानते हुए रोक लिया।
पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन में सवार लोगों से पूछताछ के प्रयास किए गए तो स्कॉर्पियो वाहन के चालक महिपाल सिंह गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार का कोतवाली में महिपाल सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी लालचंदवाला सहित राहुल कुमार पुत्र राजवीर निवासी मिर्जापुर और अश्वनी पुत्र कर्मवीर निवासी मिर्जापुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।