पूर्व ग्राम प्रधान और अमीन पर ऋण की आड में धांधली का आरोप, एसडीएम ने दिये जांच के आदेश
लक्सर।
झिवरहेडी गांव के एक परिवार के लोगों ने ऋण की आड में पूर्व ग्राम प्रधान और अमीन पर ऋण की आड में धांधली करने के आरोप लगाते हुए लक्सर एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने उक्त मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
लक्सर क्षेत्र के झिंवरहेडी गांव निवासी एक ग्रामीण परिवार द्वारा वर्ष 2006 में तत्कालीन ग्राम प्रधान और अमीन पर बैंक से ऋण की आड में धांधली करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण परिवार ने लक्सर एसडीएम को बताया कि वह एक अन्य ऋण के आवेदन के लिए बैंक गए हुए थे, जहां उन्हें पता चला कि बैंक ने उन्हें पूर्व से ही ऋण की बकाया धनराशि के कारण डिफाल्टर घोषित किया हुआ है। पीडित द्वारा बैंक प्रबंधन से जब इसका कारण जानना चाहा तो मालूम चला कि उस पर पिछले ऋण की बकाया धनराशि बाकी है। जिसके बाद पीडित ग्रामीण आरोपी के रूप में पूर्व ग्राम प्रधान के पास पहुंचा तो वह टालमटोल करता नजर आया। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बेनिवाल ने बताया कि उक्त प्रकरण सरकारी बैंक के ऋण से संबंधित है। शिकायतकर्ता ग्रामीण के अनुसार उसने पूरा पैसा तत्कालीन ग्राम प्रधान को दिया था। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार कुछ धनराशि बकाया के रूप में शिकायतकर्ता पर बाकी है और मामला उप जिला मजिस्ट्रेट तक जा पहुंचा। एसडीएम के मुताबिक लिखित शिकायत आने पर संभावित धांधली के आरोपितो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।