Uncategorized

जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी, तीन लोगों पर लगाया आरोप

लक्सर।
फतवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने हरिद्वार एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने गांव के एक व्यक्ति सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी से उसकी एक बीघा जमीन के बजाय ढाई बीघा जमीन हडपने व ऐसा ना करने की बात कहने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र रामकिशन ने हरिद्वार एसएसपी को भेजे गए शिकायती पत्र मे कहा है कि वह तथा उसका भाई मांगेराम अनपढ व्यक्ति है। उनके पास खेती की कुछ पुश्तैनी जमीन है। उसके भाई मांगेराम को किसी कार्य के लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने गांव के ही एक व्यक्ति से संपर्क किया। उक्त व्यक्ति ने उनकी एक बीघा जमीन का सौदा बिजनौर के एक व्यक्ति के साथ चार लाख रुपये बीघा के हिसाब से करा दिया था।
आरोप है कि जमीन दिखाने वाले तथा जमीन खरीदने वाले लोगों ने आपस में साज खाकर उनके अनपढ होने का फायदा उठाते हुए एक बीघा जमीन के बजाय ढाई बीघा जमीन के कागज तैयार करा लिए तथा उसके भाई मांगेराम के धोखे से उस पर हस्ताक्षर करा धोखे से ढाई बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। बाद में जब वह ढाई बीघा जमीन पर अपना कब्जा लेने लगे तब जाकर उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने एक बीघा जमीन बेचने की बात की तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इस संबंध मे पुलिस से शिकायत की, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता ने एसएसपी से उक्त मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *