गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से चल रही है, जिसके चलते विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त पाठ्यक्रमों (बीए. आनर्स, बीए, बीएससी, बीबीए, बीपीईएस, बी.फार्मा, डी.फार्मा, एमए, एमएस-सी, एमसीए, एमपीएड, बीपीएड, पीजी डिप्लोमा योग, विज्ञान हिन्दी पत्रकारिता, औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण, एम.फार्मा, एमबीए, बी,टैक, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, सर्टिफिकेट) में प्रवेश हेतु छात्र/छात्रायें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gkv.ac.in पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. एलपी पुरोहित ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों संबंधी जानकारी वेबसाइट पर आवेदकों को स्पष्ट न होने के चलते वह किसी भी कार्य दिवस पर विश्वविद्यालय कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं, जिससे कि निर्धारित समयावधि के चलते प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग किया जा सके। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है।