लक्सर।
मखियाली खुर्द गांव की नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान के आवास पर जीत की बधाई देने के बहाने पहुंचे कुछ व्यक्तियों द्वारा पथराव करने व तमंचे से फायर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दस आरोपित अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम पुत्र नसीम अहमद द्वारा लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया गया था कि उसकी पत्नी हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर नवनिर्वाचित हुई है। उसने बताया कि बीती 7 अक्टूबर की रात्रि के वक्त उनके घर में चुनावी जीत की बधाई देने के लिए चुनाव में हार का सामना करने वाले दूसरे पक्ष के कुछ लोग आ आए और अचानक ईट पत्थरों से उन पर पथराव शुरू कर दिया। तहरीर में बताया गया था कि आरोपितों ने देसी तमंचे से उन पर फायर करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला किया। पीडित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में दबिश देकर इलियास नामक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उक्त मामले में अभी भी दस आरोपित पुलिस की पकड से बाहर है।