हरिद्वार।
जनपद हरिद्वार से नौ माह के भीतर लोगों के खोये गये 184 मोबाइलों को सीआईयू टीम ने खोज निकालने में सपफलता
हासिल की है। मोबाइलों को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में शुक्रवार को एसएसपी ड$ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पीडितों के सुपूर्द किया। खोये गये मोबाइलों को दोबारा मिलने की उम्मीद छोड चुके पीडितों को अचानक अपने मोबाइल मिल जाने पर उनमें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन्होंने जनपद पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ करते हुए आभार जताया है। जिसकी जानकारी एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय के सभागार में मीडियां से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में खोये गये मोबाईलों के रिकवरी करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन निहारिका सेमवाल के कुशल निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जनपद में मोबाईल रिकवरी के लिए अलग— अलग तीन टीमों का गठन कर अभियान चलाया गया। खोये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड$ चुके पीडि$तों के चेहरों पर दीपावली त्यौहार से पहले हरिद्वार पुलिस द्वारा उन्हे खोए मोबाइलों को लौटा कर उनके चेहरे पर खुशियां लौटाई गयी। उन्होंने कहा कि कुछ खोये गये मोबाइल फोन कांवड मेले के दौरान हरिद्वार आए कांवडि$यों के तथा कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं। इस दौरान खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर लक्सर निवासी मयंक देव, देहरादून निवासी जगपाल सिंह, मनप्रीत प्रजापति निवासी ज्वालापुर, नाथीराम कश्यप निवासी ज्वालापुर, बहादराबाद निवासी महेश, कनखल निवासी नरेन्द्र निगम आदि के चेहरे की खुशी साफ
देखी गयी। जनपद हरिद्वार के समस्त थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों को सीआईयू की टीम ने माह जनवरी 2022 से सितंबर 2022 तक खोये हुए विभिन्न कम्पनी के कुल 18४ मोबाईल फोन को खोजने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान टीमों द्वारा कड़ी मेहनत लगन व आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर सर्विलांस के माध्यम से खोये गये 18४ मोबाइलों को खोज निकालने में सफलता हासिल की है। जिनमें 141 मोबाइलों को सीआईयू हरिद्वार और 43 मोबाइलों को सीआईयू रूडकी ने खोजा है। जिनकी बाजार में कीमत करीब 29,75,057 रूपये है।