हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को हजारों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकडे गए आरोपितों के विरुद्ध अलग—अलग धाराओ में तीन—तीन मुकदमे दर्ज हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। नहर पटरी में रेगुलेटर पुल के पास दो युवक आ रहे थे। पुलिस ने चेकिंग देखकर वह वापस भागने लगे शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया । तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम रजत पुत्र राजेंद्र निवासी कोरा देवी कालोनी खडखडी हरिद्वार व नीतू शर्मा देवेंद्र शर्मा निवासी जय मां गंगे भोजनालय भीमगोडा हरिद्वार बताया। आरोपितों के कब्जे से करीब 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत हजारों रुपए आंकी गई है। आरोपितों के विरुद्ध अलग—अलग धाराओ में दोनों के विरुद्ध तीन—तीन मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।