हरिद्वार/ डीएस बिष्ट।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए मतदान में न्याय पंचायत लालढांग की 11 ग्राम पंचायतों में से गैंडीखाता ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर बिसमिल्ला पत्नी सफी लोधा ने अपने प्रतिद्वंदी पर 1129 वोटों से हराकर जीत हांसिल कर न्याय पंचायत क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड बनाया है। राजाजी टाइगर रिजर्व से सन 2002 में ग्राम पंचायत गैण्डीखाता की गुर्जर बस्ती गांव में लोगों का विस्थापन हुआ था, जब से अभी तक गुर्जर बस्ती से कोई प्रधान नहीं बना था, अभी हाल में हुए पंचायत चुनाव में गैंडीखाता ग्राम पंचायत की गुर्जर बस्ती से बिसमिल्ला पहली बार ग्राम प्रधान बनी है। उन्होंने बताया कि गांव का विकास व विशेष रुप से महिलाआें के लिए शिक्षा का उच्च स्तरीय विकास उनकी प्रथम वरीयता है। बीए पास बिसमिल्लाह से गांमीणों को भी उम्मीद है कि वह अपने काम बखूबी निभा सकती है। ग्रामीण उनकी जीत से गद नजर आ रहे हैं।