हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान के ताले चटका कर चोरी का प्रयास किया। शटर के अंदर शीशे लगे होने के कारण चोर अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए। चोरी के प्रयास में घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मौका—मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर तीनों संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ज्वैलर्स की दुकान में पहले भी लाखों की चोरी हो चुकी है।
कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन में हनुमान मन्दिर के पास आरके ज्वैलर्स शोरूम में आज तड$के चोरों ने शटर में ताले तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। शटर के अंदर शीशे के दरवाजे को तोड$ने में नाकाम रहे। लोगों के जाग के डर से चोर चोरी की वारदात को अंजाम दिये बिना ही फरार हो गये। घटना की जानकारी दिन निकलने पर आसपास के लोगों ने ज्वैलर्स की दुकान के ताले टूटे देखे व शटर उखाडा देखा। घटना की जानकारी ज्वैलर्स दुकान के स्वामी रामकृष्ण वर्मा को दी गयी। सूचना पर ज्वैलर्स तत्काल मौके पर पहुंचे। शटर के भीतर के शीशे का गेट सही सलामत व कोई सामान चोरी न होने को देखकर राहत की सांस ली। घटना की जानकारी ज्वैलर्स ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दुकान समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी कैमरे में तड$के करीब तीन बजे तीन संदिग्ध शटर को उखाडते व भीतर शीशे का गेट तोडने के प्रयास करते देखे जा रहे है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे संदिग्धों के फोटो निकाल कर उनकी पहचान के प्रयास करते हुए तलाश में कर रही है। करीब छह साल पहले भी ज्वैलर्स दुकान में लाखों की चोरी की वारदात हो चुकी है। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। दुकान में पहलेइ चोरी करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।