हरिद्वार।
रेलवे स्टेशन से मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। यात्री ने मोबाइल फोन को जीआरपी थाने में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी का मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि अंदीप पांडे पुत्र शारदा पांडे निवासी चाकूतपुर पोस्ट बेलवा बाजार मडिचांछू जौनपुर उत्तर प्रदेश ने थाने में तहरीर दी कि रेलवे स्टेशन से मोबाइल फोन चोरी हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की पहचान करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर रेलवे स्टेशन के समीप पुरूषार्थी मार्केट के पास पुल के नीचे से एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने संदिग्ध से जौनपुर निवासी यात्री का चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को पकड$ कर थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार साहू पुत्र हजारीलाल साहू निवासी निर्मला छावन हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।