हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिलने पर एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हजारों रुपए की स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
हरकी पैडी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध युवक रेलवे पटरी के पास किसी को स्मैक बेच रहा है। इसी सूचना पर चौकी प्रभारी ने सहयोगी कर्मी के साथ पहुंचकर हनुमान मंदिर रेलवे पटरी के पास से संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक की पुडिया बरामद हुई। पुलिस चौकी लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी प्रेमपुरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह मुजफ्फरनगर से आकर क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों को मोटे मुनाफे में स्मैक बेचकर वापस चला जाता है। आरोपी के कब्जे से करीब 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत हजारों रुपए आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।