Uncategorized

लापता तीन साल मासूम परिजनों को सौंपा

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले परिवार का तीन साल मासूम अचानक दो दिन पहले लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मासूम की फोटो लेकर सोशल मीडिया ग्रुप में डालकर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के प्रयास से लापता मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। लापता बच्चे के मिल जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली व पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया किया।
नगर कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि रोड$ी बेलवाला क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जयदेव ने रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी में सूचना दी कि उसका तीन साल मासूम बेटा सार घर के बाहर ख्ेल रहा था। वहंीं से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने आशंका जाहिर की कि बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है। की किसी ने उसको अपहरण कर लिया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। टीमों का गठन कर लापता मासूम की तलाश में लगाया गया। तलाशी अभियान में तहत अलकनंदा घाट पर एक टूटी झोपड़ी में मासूम सार को रोता—बिलखता मिला। पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर कोतवाली लायी। परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पहुंच कर लापता मासूम को मिल जाने पर राहत की सांस ली। आजकल बच्चा चोरी की अफवाह के कारण परिजन काफी परेशान थे। पुलिस की सक्रियता के चलते मासूम के क्षेत्र में मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया किया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *