किशोर के डूबने पर लापरवाही बरतने पर लगाया जाम व प्रदर्शन
हरिद्वार।
गंगनहर में डूबे किशोर के परिजनों व क्षेत्रवासियों ने समय पर पुलिस पर लापरवाही बतरने का आरोप लगाते हुए प्रेमनगर आश्रम पुल पर जाम लगाकर हंगामा किया। काफी देर तक जाम लगने से पुलिस को वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजना पडा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए लोगों को शांत कराकर सर्च आपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने के कारण कुछ तलाशी अभियान को चलाकर रोकना पडा। घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में सर्च अभियान समय से न चलाने को लेकर आक्रोश था।
https://youtu.be/j8Dg4qLqWvE
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत राजीव नगर ज्वालापुर में रहने वाले कुछ लोग प्रेमनगर आश्रम पुल के समीप सतनाम साक्षी घाट पर गंगनहर में गये थे। स्नान के दौरान एक किशोर सन्नी (17) पुत्र रमेश तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। जिसको उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर दोस्त को बचाने के लिए शोर मचा दिया। लोगों ने घटना की जानकारी जल पुलिस को दी। बताया जा रहा हैं कि सूचना पर जल पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान दोस्तों ने डूबे युवक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी। सूचना पर डूबे युवक के परिजन समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि जल पुलिस ने अंधेरा होने की बात कहते हुए सर्च आपरेशन चलाने में असमर्थता व्यक्त की। जिसको सुनकर पीडि$त परिजनों समेत पड$ोसियों को गुस्सा फूट पड$ा। जिन्होंने प्रेमनगर आश्रम पुल पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पीडि$त परिवार और पडोसी सर्च आपरेशन शुरू करने की मांग पर अड गये। जिस पर पुलिस
ने सर्च आपरेशन शुरू करने का आश्वासन देकर शांत कराया। लेकिन देर शाम तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह सेे जल पुलिस को सर्च अभियान को कुछ देर चलाने के बाद रोकना पडा।