हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडि$यों ने मौके पर पहुंच कर ब्यूटी पार्लर का शटर तोड$कर आग पर काबू पाया। आग लगने से आसपास के दुकानों को भी खतरा बन गया था। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाया।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत माडल कालोनी स्थित रायल चेरिश हेयर सैलून में बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने धुआं निकलता हुआ देखा। दुकान का शटर बंद था। ब्यूटी पार्लर से धुआं निकलने की घटना को देख क्षेत्र के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। दुकान के शटर से लगातार धुआं बढता ही जा रहा था। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से दमकल विभाग की दो गाडियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग बुझाने के लिए दुकान के शटर के ताले को तोड$कर काफी मशक्कत के बाद खोलने में सफल रहे। दुकान के अंदर आग ने सारा सामान जलकर राख कर दिया था। दुकान का शटर खुलते ही आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी। आसपास की दुकानों को भी खतरा बन गया था। कुछ ही देर बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझा दिया। आग बुझाने के बाद आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली। ब्यूटी पार्लर में आग लगने की कारण का पता नहीं चल पाया। दमकल विभाग आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट मान रहा है।