Uncategorized

03 वर्ष से लापता बालक सहित एक अन्य बालक को किया गया रेस्क्यू

हरिद्वार।
पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे गुमशुदा बालक, बालिकाओं व महिला,पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास के अभियान “ऑपरेशन स्माइल” के अंतर्गत एयूटीयू टीम द्वारा हरकी पौड़ी क्षेत्र से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया। मौके पर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया कि एक बालक जिसकी उम्र 14 वर्ष है बदायूं उत्तर प्रदेश का निवासी है। माता-पिता का स्वर्गवास होने पर बालक का पालन पोषण बुआ ने किया, वह लगभग 3 वर्ष पूर्व घर से निकल गया, और कभी अलीगढ़ कभी बरेली और फिर दो दिवस पूर्व हरिद्वार आ कर छोटा-मोटा काम करके भंडारों में भोजन पाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। उक्त बालक को नाई घाट के समीप सर्दी से ठिठुरते हुए रेस्क्यू किया गया। वही 09 वर्षीय बालक अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी दिनांक 16 की सुबह से घर से भाग कर हरिद्वार आ गया था।
टीम ने दोनों बालकों को आवश्यक विधिक कार्यवाही, चिकित्सा परीक्षण कराने के बाद दोनों बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। वही पुलिस द्वारा दोनों बालकों के परिजनों से संपर्क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ऑपरेशन स्माइल टीम में मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी बिना गोदियाल, आरक्षी दीपकचंद, आरक्षी जयराज सिंह, महिला आरक्षी गीता देवी शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *