Uncategorized

तीनों की फोटो खींचिए, ये नहाते वक्त जबरदस्ती मेरी फोटो ले रहे थे

कौन थे ये तीन पत्रकार, क्यों एक महिला की निजता भंग करने के प्रयास में थे, कौन है ये महिला

हरिद्वार।

वसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान के लिए पहुंचीं भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पत्रकारों के सवालों से घिर गईं। गंगा स्नान के बाद वीआईपी घाट से गेस्ट हाउस लौटते समय कुछ पत्रकारों ने उनका घेराव किया और पति प्रतीक यादव द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा वाली पोस्ट के बारे में सवाल दागे। अपर्णा ने साक्षात्कार देने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पत्रकार पीछे नहीं हटे तो उन्होंने गुस्से में कहा, ‘तीनों की फोटो खींचिए, ये नहाते वक्त जबरदस्ती मेरी फोटो ले रहे थे। यह बयान मीडिया के आक्रामक रवैये पर उनकी नाराजगी को दर्शाता है, खासकर जब वे धार्मिक स्नान के बाद शांतिपूर्ण माहौल में थीं।

धर्मनगरी हरिद्वार में वसंत पंचमी के पावन मौके पर अपर्णा यादव गंगा स्नान करने पहुंचीं। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय अपर्णा ने स्नान के बाद वीआईपी घाट से गेस्ट हाउस की ओर बढ़ रही थीं, तभी कुछ स्थानीय और अन्य पत्रकारों ने उनका पीछा किया और वैवाहिक जीवन से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए। दिए। यह विवाद हाल ही में प्रतीक यादव (मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे) द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयानों से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अपर्णा पर स्वार्थी होने, परिवार बर्बाद करने और प्रसिद्धि के लिए रिश्ते तोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी।

प्रतीक ने अपर्णा को “स्वार्थी महिला” और “परिवार नाशक” तक कहा था, जिससे मुलायम परिवार में सनसनी फैल गई। अपर्णा ने इसे साजिश करार देते हुए कहा था कि उनके और प्रतीक के बीच सब ठीक है, और कुछ लोग रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। गंगा स्नान के दौरान पत्रकारों के लगातार सवालों से अपर्णा असहज हो गईं। उन्होंने साक्षात्कार देने से साफ मना कर दिया, लेकिन जब पत्रकार नहीं माने तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से कहा, तीनों की फोटो खींचिए, ये नहाते वक्त जबरदस्ती फोटो ले रहे थे। यह टिप्पणी मीडिया के प्रति उनकी नाराजगी और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप जताती है। घटना के दौरान अपर्णा ने कहा कि वे धार्मिक कार्य में व्यस्त हैं और व्यक्तिगत मामलों पर बात नहीं करना चाहतीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *