Uncategorized

शेख की वेशभूषा में हरकी पैड़ी घूमते युवकों का वीडियो वायरल, गंगा सभा ने की कार्रवाई की मांग

– पुलिस कर रही शेख बने युवकों की तलाश
हरिद्वार।

दो युवकों के अरब के शेख की वेशभूषा में हरकी पैड़ी मालवीय द्वीप पर घूमने का वीडियो वायरल होने से हलचल मच गयी। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक युवक जा चुके थे। पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही युवकों की रील को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शेख़ की वेशभूषा धारण कर घंटाघर मालवीय दीप पर माहौल खराब करने की नीयत से युवकों के घूमने की जानकारी मिली है। वीडियो में युवकों द्वारा टीका टिप्पणी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आस्था मां गंगा में नहीं है। उन लोगों को हरकी पैड़ी पर नहीं आना चाहिए। मां गंगा की मान मर्यादाओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शेखों की वेशभूषा धारण कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। युवा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने कहा कि शेख की वेशभूषा पहनकर आए युवकों का प्रयास माहौल खराब करने का था। जानकारी मिलते ही श्री गंगा सभा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना देने पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवक चले गए थे। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। उम्मीद है पुलिस जल्दी ही उन्हें ट्रेस कर लेगी। इसके बाद ही पता चलेगा की युवक कौन हैं और उनकी मंशा क्या थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *