रूड़की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन व सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करने हैं तो निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा दोषपूर्ण नंबर प्लेट एवं रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी तेज़ आवाज़ निकालते हुए आमजन को परेशान किया जा रहा था। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त चालक को पकड़कर कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा संबंधित बुलेट मोटरसाइकिल को मोटर व्हीकल एक्ट की गंभीर धाराओं में सीज करते हुए ₹14,000 का चालान किया गया। साथ ही चालक को भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। हरिद्वार पुलिस आमजन की शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु ऐसे असामाजिक व नियम विरुद्ध कृत्यों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।

















































