उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को चंडीघाट के चंडी चौक पर फर्स्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण कार्यक्रम काआयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता प्राथमिक उपचार और सावधानी के विषय में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण में पहुंचे लोगों व वाहन चालकों को जानकारी दी गई
प्रशिक्षण के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया गया उनको यह भी बताया गया कि यदि आप दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति की सहायता करते हैं तो आपको किसी कानूनी प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा जिस पर मौके पर उपस्थित वाहन चालकों द्वारा आश्चर्य प्रकट किया गया क्योंकि नियमों की जानकारी न होने के कारण चालकों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है । प्रशिक्षण में उपस्थित चालकों ने प्रशिक्षण से मिली जानकारी का आगे से अपनी ओर से हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया।
इसअवसर परिवहन कर संभाग अधिकारी भारत भूषण चंडी पुल मैक्स यूनियन के प्रधान अरविंद कश्यप परिवहन उप निरीक्षक भगत सिंह अनुराग राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

















































