हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र से करीब पंद्रह दिन पहले किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर किशोरी को सकुशल बरामद किया। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी का भी मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देेकर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम का गठन कर तलाश में लगाया। किशोरी को बहला—फुसला कर ले जाने वाले चंद्रभान उर्फ काले पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सादात कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश की तलाश में अलग—अलग ठिकानों पर दबिश दी गयी। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि किशोरी को ले जाने वाले युवक को क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। थाने में दर्ज मुकदमे में धाराआें को इजाफा करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


















































