वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ने किया नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
-शिविर में की गयी 65 बच्चों की जांच
हरिद्वार।
स्वामी अजरानंद अन्धविद्यालय सप्तऋषि हरिद्वार में वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से और एम्स के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। निधि अग्रवाल और पूजा अरोडा ने बताया शिविर में 65 दृष्टिहीन बच्चों की आंखों की जांच की गई। जिसमें से 60 बच्चों ने फस्र्ट क्लीफाई किया है और अब वे अगले टेस्ट के लिए एम्स जाएंगे।
निधि अग्रवाल और पूजा अरोडा ने कहा वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से आयोजित शिविर ने दृष्टिहीन बच्चों के लिए एक नया अवसर प्रदान किया है। हमें उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों से दृष्टिहीन बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ$ने में मदद मिलेगी और इससे दृष्टिहीन बच्चों को बहुत फायदा होगा। वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू अरोडा ने ब्लड वालंटियर्स और एम्स की टीम का आभार जताया। इस अवसर पर प्रीति आहूजा, विनीता सिकोरिया, रुचि तनेजा और पूरी टीम मौजूद रही।


















































