लक्सर।
गांव में पोलियो की दवा पिलाने गई आशा कार्यकर्ता को एक युवक ने उसे घर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आशा द्वारा विरोध स्वरूप शोर शराबा करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचें जिन्हे देखकर आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के आेसपुर गांव में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत दवा पिलाने के लिए दो आशा कार्यकत्री गई थी। गांव निवासी एक युवक ने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के बहाने आशा कार्यकर्ता को घर के अंदर बुला लिया और उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बताया गया है कि पीडि$त आशा कार्यकर्ता ने विरोध स्वरूप शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा लोगो ने आरोपित युवक से उसे छुड$ाया और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच आरोपित युवक वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने पीडि$त आशा कार्यकर्ता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की आेर से आेसपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के खिलाफ तहरीर दी गई है। इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।