Uncategorized

गोर्खाली महिला कल्याण समिति बनभोज कार्यक्रम 28 दिसम्बर को

हरिद्वार।
गोर्खाली महिला कल्याण समिति द्वारा 28 दिसम्बर को बैरागी कैम्प में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समिति की अध्यक्ष पदमा पाण्डेय व महामंत्री शारदा सुबेदी ने कहा कि तीसरे बनभोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद बराला व रामु अर्याल के अलावा हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र से बड$ी संख्या में नेपाली समाज के लोग शामिल होंगे। सभी को नेपाली व्यंजन परोसे जाएंगे। इस दौरान नेपाली समाज की महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा मे नेपाली लोक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। कोषयक्ष रेखा शर्मा व तनुजा पाण्डेय ने कहा कि वनभोज नेपाली संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें कई लोग मिलकर अपने घरों से सामान लेकर जंगल में जाते हैं और अपनी पसंद का खाना बनाकर खाते हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में वनभोज कार्यक्रम की शुरुआत पदम प्रसाद सुबेदी ने बिल्केश्वर के जंगल में की थी। पदम प्रसाद सुबेदी ने बताया कि उनके द्वारा पहली बार आयोजित किए गए वनभोज में महज 6 लोग शामिल हुए थे। उसके बाद से यह सिलसिला लगातार चल रहा है। अब बड़ी संख्या में लोग वनभोज कार्यक्रम में शामिल होते हैं। जिससे सांस्कृतिक व सामाजिक एकता मजबूत होती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *