हरिद्वार।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित परम वंदनीय माता जी की जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियां सेवा, समर्पण और संवेदना के भाव के साथ निरंतर आगे बढ रही हैं। शताब्दी समारोह स्थल के विभिन्न सेवा विभागों में सैकड$ों स्वयंसेवक निष्ठा पूर्वक कार्यरत हैं, जिनमें से सैकडों लोग इन दिनों वैरागी द्वीप में निवास कर रहे हैं।
दिसंबर माह की कडाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार प्रमुख शैल दीदी के मार्गदर्शन में वैरागी द्वीप में सेवा कार्यों में संलग स्वयं सेवकों के लिए कंबल, शाल, स्वेटर सहित अन्य गर्म व ों की व्यवस्था की गई। इस पहल के अंतर्गत शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि एवं महिला मंडल प्रमुख शेफाली पण्ड्या ने जरूरतमंद स्वयंसेवकों को गर्म व वितरित किए। इस अवसर पर छत्तीसगढ$, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न प्रांतों से आए सैकड$ों स्वयंसेवक भावविभोर दिखाई दिए। स्वयंसेवकों ने इसे मात्र व वितरण नहीं, बल्कि दीदी का सजीव आशीर्वाद बताते हुए कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि इसका उद्देश्य सेवा कार्यों में जुटे कार्यकर्ता को ठंड से सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि वे पूर्ण ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। स्वयंसेवकों ने इस पहल के लिए गायत्री परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एेसे प्रयास उनके सेवा—संकल्प को नई शक्ति, प्रेरणा और दृढ़ता प्रदान करते हैं। इस दौरान जमना विश्वकर्मा, दीना त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।


















































