हरिद्वार।
उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में तीन दिवसीय 23वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी सबोटाज एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता-2025 का समापन हो गया। बैंड की मधुर धुनों के बीच मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (अपराध, कानून व्यवस्था एवं जीआरपी) सुनील कुमार मीणा ने कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।
समापन अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट (आईपीएस) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
यह प्रतियोगिता राज्य भर से आए उत्तराखंड पुलिस, पीएसी और आईआरबी की 17 टीमों के बीच आयोजित की गई, जिसमें कुल 118 पुरुष और 17 महिला प्रतिभागियों सहित 135 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।
चल वैजयंती ट्रॉफी के विजेता
वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रथम – एटीसी हरिद्वार
-प्रोफेशनल फोटोग्राफी प्रथम – 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार
– वीडियोग्राफी: प्रथम – 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार
– कंप्यूटर प्रथम – 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार
– एंटी सबोटाज प्रथम – जनपद हरिद्वार
– श्वान (डॉग) स्क्वाड प्रथम – जनपद देहरादून
इस अवसर पर उप सेनानायक मनीषा जोशी, अरुणा भारती (जीआरपी), सहायक सेनानायक राकेश रावत, जीतो कांबोज, शिविरपाल आदेश कुमार, दलनायक कमल सिंह सजवान, सूबेदार मंगल सिंह, सहायक शिविरपाल पीतांबर दत्त नौटियाल, प्लाटून कमांडर जाहुल हसन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न जनपदों की टीम मैनेजर उपस्थित रहे।















































