उत्तराखंड हरिद्वार

कुंभ मेले से पहले अस्तित्व में आ सकता है नया वीआईपी घाट: सोनिका

उत्तराखंड सिंचाई विभाग कर रहा नया वीआईपी घाट बनाने की योजना पर काम

हरिद्वार।
उत्तराखंड सिंचाई विभाग 2027 में होने वाले कुंभ मेले से पहले नया वीआईपी घाट बनाने की योजना पर काम कर रहा है। यदि योजना परवान चढ़ी तो कुंभ पहले से पहले नया वीआईपी घाट अस्तित्व मे आ सकता है। जिसका फायदा कुंभ मेले के दौरान मिलेगा। मौजूदा वीआईपी घाट पर उत्तर प्रदेश सरकार का मालिकाना हक है। स्नान पर्वों और खास मौकों पर ज्यादा भीडभाड हो जाने से वीआईपी घाट पर व्यवस्थाएं कम पड जाती हैं। इसलिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग अपना वीआईपी घाट बनाने की योजना पर काम कर रहा है। धनुष पुल और सीसीआर के बीच खाली जगह को वीआईपी घाट के रूप में विकसित किया जा सकता है। मेला प्रशासन की आेर से इसके लिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर योजना आगे बढती है तो कुंभ मेले से पहले घाट बना दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुंभ आदि बड़े स्नान पर्वाें पर अनेक वीआईपी भी गंगा स्नान के लिए आते हैं। जिनके लिए प्रशासन को हरकी पैडी के सामने स्थित वीआईपी घाट पर स्नान की व्यवस्था करनी पड़ती है। ऐसे में एक और वीआईपी घाट बनने से कुंभ मेले मे फायदा मिलेगा। मेलाधिकारी सोनिका ने बताया कि धनुष पुल और सीसीआर के पास घाट को विकसित कर नया वीआईपी घाट बनाया जाएगा। जिसे सीसीआर के पास अंडर पास से होते हुए दीनदयाल पार्किंग और आस्था पथ से होते हुए चंडीपुल से जोडा जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *