उत्तराखंड हरिद्वार

उडता पंजाब बनता नजर आ रहा है उत्तराखंड L: अधीर

-नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें अभिभावक, सड$क दुघर्टनाआें और नशे के खिलाफ समाज से आगे आने की अपील की
हरिद्वार।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बढती सडक दुर्घटना और नशे के खिलाफ समाज से आगे आने की अपील की है। सड़क दुर्घटनाओं के प्रति समाज से जागरूक होने और नशे के खिलाफ आगे आने की अपील करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड समेत पूरे देश में सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ$ रही हैं। अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण नशा और ओवर स्पीड हैं। सरकार को इसके खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। दुर्घटनाओं में रोजाना लोगों की जान जा रही है। बड़ी संख्या में युवा भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश परिवारों में एक या दो ही बच्चे होते हैं। ऐसे में दुघर्टना के कारण पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। पंडित अधीर कौशिक ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन ना देने की अपील की और शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लकसर रोड$ पर बढ$ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड उड़ता पंजाब बनता नजर आ रहा है। उत्तराखंड मे अवैध नशे पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड$े से कड$े कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *