Uncategorized

हरिद्वार कुंभ के आयोजन से और मजबूत होगा सनातन: श्रीमहंत राजेंद्रदास

-वैष्णव अखाडो ने किया मुख्यमंत्री की भव्य दिव्य कुंभ कराने की घोषणा का स्वागत

हरिद्वार।
अखिल भारतीय वैष्णव अखाडा परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अखाडा से विचार विमर्श करने का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने के बाद बैरागी कैम्प स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड$े में अखिल भारतीय वैष्णव अखाडा परिषद की बैठक में संतों ने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा। कुंभ मेले में वैष्णव अखाड$े अहम भूमिका निभाएंगे।

अखिल भारतीय वैष्णव अखाडा परिषद एवं पंच निर्मोही अनी अखाडे के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखाडो के साथ बैठक कर भव्य और दिव्य कुंभ मेले की घोषणा कर दी है जो कि स्वागत योग्य है। सभी अखाडे मिलकर प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ मेले को भी सकुशल संपन्न कराएंगे। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि आज पूरी दुनिया में सनातन की पताका फहरा रही है। हरिद्वार कुंभ के माध्यम से सनातन और मजबूत होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों से कुंभ में होने वाले अमृत स्नान में शामिल होने का आवाहन भी किया। महंत मुरलीदास, महंत वैष्णोदास एवं महत मोहनदास ने कहा कि संत सनातन संस्कृति के संवाहक और कुंभ मेला सनातन धर्म संस्कृति की दिव्य पहचान है। कुंभ मेले के दौरान गंगा तट पर होने वाले विशाल संत समागम से सनातन की छठा निखरती है और संतों की वाणी से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की स्वीकार्यता बढ रही है। जिससे प्रभवित होकर यूरोपीय देशों के लोग भी सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहे हैं। बैठक में महंत मोनी बाबा, महंत रामशरण दास, महंत रमेश दास, महंत माधोदास सहित कई संत महंत शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *