Uncategorized

सडक़ पर खेल रही बच्ची को कार चालक ने कुचला, मौत

-पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लिया
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के बाहर खेल रही बच्ची को तेज गति से आ रही कार ने कुचल दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियो ंकी सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। कार चालक की तलाश की जा रही है। कार पुलिस के कब्जे में है।
कनखल थाना अंतर्गत मिस्सरपुर स्थित कालोनी में घर के बाहर दस वर्षीय बच्ची खेल रही थी। उसी दौरान तेज गति से आ रही कार के चालक ने बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची सडक़ पर गिर गयी। नीचे गिरने पर कार का टायर बच्ची के ऊपर से कुचलता हुआ उतर गया। घटना के बाद कालोनी में अफरातफरी मच गयी। घायल बच्ची को उपचार को प्राइवेट अस्पताल में ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना से कालोनी में कोहराम मच गया। परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। बेटी की मौत से परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल था। अस्पताल कॢमयों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रिया चौहान (1) पुत्री देवेन्द्र सिंह चौहान निवासी शीतला विहार कालोनी मिस्सरपुर कनखल के रुप में हुई। टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया। फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *