Uncategorized

CAPSI उत्तराखंड चैप्टर की बैठक संपन्न

हरिद्वार/ धर्मराज।

शिवालिक नगर स्थित एक होटल में सेंट्रल एशोसिएशन ऑफ प्राईवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेंट्रल एशोसिएशन ऑफ प्राईवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री उत्तराखंड चैप्टर के उपाध्यक्ष एन. एस. तोमर, डायरेक्टर तोमर प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, तथा एस. पी. सैनी, उपाध्यक्ष सीएपीएसआई उत्तराखंड चैप्टर एवं प्रबंध निदेशक एसएपीएएसस सिक्योरिटी उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश में संचालित बिना लाइसेंस चल रही निजी सुरक्षा एजेंसियों तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त एजेंसियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस विषय पर एकजुट होकर प्रभावी कार्यवाही और सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त कई प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के निदेशक एवं संचालक भी बैठक में शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *