बी.एच.ई.एल., मेन हॉस्पिटल के वार्ड की खिड़की पर घूमता दिखा 4 फीट लंबा सांप
हरिद्वार।
बी.एच.ई.एल., मेन हॉस्पिटल के पहली मंजिल पर स्थित फीमेल वार्ड (MSW) की खिड़की पर 4 फीट लंबा सांप घूमता देखा गया। खिड़की की टूटी जाली से इस तरह के जीव जंतु कभी भी वार्ड के अंदर घुस सकते है। दिवार से लगी झाडिया आदि साफ़ सफाई भी अति आवश्यक है। मरीजों, उनके देखभाल करने वाले परिजनों, हॉस्पिटल के स्टाफ आदि के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। प्रकाश चन्द्र, जिनकी माताजी भी एडमिट है ने बताया कि दिनांक 05.11.25 सुबह लगभग 10:15 बजे बेड नंबर-5 व 6 के ठीक पीछे खिड़की पर एक चार फीट लंबा सांप घूमता दिखाई दिया। जिसके बारे में अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तत्काल सूचित किया गया। फीमेल वार्ड के ठीक बगल में चाइल्ड वार्ड भी स्थित है। मरीजों, उनके देखभाल करने वाले परिजनों, हॉस्पिटल के स्टाफ आदि की सुरक्षा की दृष्टि से इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को ध्यान देने की तुरंत आवश्यकता है।


















































