हरिद्वार।
गुजरात से तीर्थनगरी घूमने आए परिवार का आटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के साथ मासूम को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जामनगर गुजरात से परिवार तीर्थनगरी में घूमने आया है। ऋषिकेश से घूमकर आटो रिक्शा में सवार होकर वापस आ रहा था। पंतद्वीप पार्किंग के पास आटो रिक्शा पलट गया। आटो में सवार सभी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद सात साल के मासूम जय को मृत घोषित कर दिया। घायलों की पहचान धार्मिक भाई, हिरण भाई, नैना बैन व धारा शामिल हैं। मासूम के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों की स्थिति सामान्य होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।















































