हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्र्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करी में इस्तेमाल हो रही बाइक को सीज कर दिया। अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। टीमों का गठन कर अलग—अलग क्षेत्र में समय—समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गत दिवस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान लाल पुल के आगे नहर पटरी की आेर से मोटरसाइकिल सवार को आते देखा गया। पुलिस चेकिंग को देख कर युवक ने बाइक को रोक कर वापस घुमा लिया आेर तेज रफ्तार से भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पीछा कर कुछ दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह चरस को सस्ते में खरीद कर महंगे दाम पर बेचने का काम करता है। चरस को बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी के कब्जे से करीब आधा किलो चरस बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपए आंकी गयी है। अपना नाम सचिन पुत्र कंवरपाल निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला हरिद्वार बताया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में अवैध धंधे से जुड़े कुछ लोगों की जानकारी मिली है जिनके बारे में तस्दीक कराई जा रही है। नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।














































