-कोई प्रदेशों के सैकड़ों साहित्यकार बने इस महोत्सव का हिस्सा
हरिद्वार।
आर्यावर्त कवि संघ द्वारा आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय काव्य महोत्सव में भारत के कई प्रदेशों से आए साहित्यकारो ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव में शिकोहाबाद के हाल निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड से संजीव सारस्वत तपन और गांव नसीरपुर कला हरिद्वार से पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड द्वारा हास्य और गजल की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण मुरारी लाल मानव, महेश मंजुल ने कहा भुलक्कड$ न केवल बाल कविताएं बल्कि हास्य गीत, गजल, भजन, श्रृंगार रस की भी विधा में काव्य पाठ करते हैं। उनकी प्रस्तुति सरल और भाव और संदेश पक्ष को प्राथमिकता देने वाली होती है। मैं तुझे बेइंतहा चाहता हूं बस तेरी तरफ से हां चाहता हूं गजल पर जबरदस्त तालियां बटोर ने वाले पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड$ को उनकी साहित्यिक सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया गया।












































