Uncategorized

अग्रसेन महासभा ने वितरित किया शर्बत

हरिद्वार।
श्री अग्रसेन महासभा ने निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर शर्बत का वितरण किया।
श्री अग्रसेन महासभा द्वारा निर्जला एकादशी पर हरी गिरी आश्रम के बहार स्टाल लगाकर श्रद्धा के साथ राहगीरों को जल एवं शरबत  पिलाया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने कहा कि निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी पाप नष्ट होते हैं। इस तिथि को जल पिलाने का विशेष महत्व है। यह व्रत विष्णु भगवान को समर्पित है। इस दिन जल कलश शरबत एवं फलों आदि का दान किया जाता है। संस्थापक डाक्टर पूनम गुप्ता ने कहा कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है एवं सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
इस अवसर पर संस्थापक डाक्टर पूनम गुप्ता, अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, महामंत्री मीना बंसल, कोषाध्यक्ष हेमलता सिंघल, संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अरुणा बंसल, पारुल गुप्ता, पारूल गर्ग एवं प्रीति, रजत जैन, संजय अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल
राजेंद्र अग्रवाल, गजेंद्र सिंघल, देवम मेहता, दीपक अग्रवाल एवं आयुष गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *