हरिद्वार।
तीर्थनगरी में यात्रियों की जेबकाटने की फिराक में पहुंची आठ महिलाआें को नगर कोतवाली पुलिस ने अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से जेब काटने में इस्तेमाल किया जाना वाला ब्लेड बरामद हुए। पूछताछ करने के बाद सभी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग—अलग क्षेत्रो से यात्रियों की जेबकाटने का प्रयास कर रही आठ महिलाआें को गिरफ्तार किया। चार महिलाआें को हरकी पौड$ी गंगा घाट से दबोचा। चार महिलाआें को रोड$ी बेलवाला क्षेत्र से यात्रियों की जेब काटने की योजना बनाते दबोचा है। आरोपितों के कब्जे से एक-एक ब्लेड का कटर बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाआें ने अपना नाम रजनी पत्नी राजेश निवासी कुल्हेडा रोड राजस्थान, सरिता पत्नी लोकेश निवासी
जयपुर रोड कवलनगर अलवर राजस्थान, ललिता पत्नी गजेन्द्र निवासी जयपुर रोड कवलनगर अलवर राजस्थान, ममता पत्नी बन्टी निवासी साढपुर अलवर राजस्थान, सरीपा पत्नी किशोर, संगीता पत्नी सतीश, सत्ती पत्नी विनोद और ललीता पत्नी शंकर निवासीगण फरीदपुर थाना आनन्द पर्वत जिला सैन्ट्रल दिल्ली बताया। खुलासा किया कि वह भीड$भाड$ वाले जगह पहुंच कर लोगों की जेब काटने का काम करती है।महिलाआें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।