उत्तराखंड हरिद्वार

नगर आयुक्त ने दिए सफाई व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश

हरिद्वार।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने दीपावली पर शहर की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर्व पर शहर की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों और पर्यावरण मित्रों की बैठक ली और सभी 6 वार्डों और बाजारों में सफाई व्यवस्था को दोनों पालियों में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीवाली के दौरान बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में कूड$े—कचरे की समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अतिरिक्त  कर्मचारियों की आवश्यकता है, वहां तुरंत कर्मचारियों की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को व्यक्तिगत रूप से सभी 6 वार्डों और प्रमुख बाजारों में सफाई व्यवस्था का मौका मुआयना करने और लापरवाही मिलने पर कड$ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। नगर आयुक्त ने बाजारों की सफाई रात्रि में करने और शहर के सभी नाले—नालियों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मच्छरों और बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में फगिंग कराने के भी निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि कूड$ा यहां—वहां फेंकने वाले लोगों पर तत्काल जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। नगर आयुक्त ने शहर के लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर ही कूड$ा डालें।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *