उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप वायरल, दर्ज हुआ मुकदमा

हरिद्वार।

लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वीरेंद्र रावत से जुड़ी एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस ऑडियो में वीरेंद्र रावत और एक महिला के बीच बातचीत होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। वीरेंद्र रावत ने इस ऑडियो को फर्जी करार देते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने दावा किया कि यह क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करके बनाई गई है। जिसका उद्देश्य उनकी छवि को धूमिल करना और ब्लैकमेल करना है। इस संबंध में वीरेंद्र रावत ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया की तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *