लक्सर: अपर आयुक्त के निर्देश पर जनहित में औषधि दुकानों पर औचक निरीक्षण और छापेमारी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा और लक्सर पुलिस के एसआई बिजेंद्र नेगी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोर्स बिना वैध ड्रग लाइसेंस के संचालित पाए गए। दोनों दुकानों को तत्काल बंद करवाया गया और संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है कि वे वैध लाइसेंस प्रस्तुत करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य है और बिना वैध लाइसेंस के दवाओं का विक्रय गंभीर अपराध माना जाएगा।
विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का लक्ष्य आमजन को सुरक्षित, गुणवत्तायुक्त और प्रमाणित दवाएं उपलब्ध कराना है, जिसके लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

















































