-11 साल से रह रहा था लिव इन रिलेशनशिप में
-सीएमआ के ड्राइवर ने किया सरेंडर
हरिद्वार ।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की लिव इन पार्टनर की उसके साथी ने घर में घुस कर रॉड मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। घटना के पीछे चरित्र पर संदेह माना जा रहा है।
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत शिवलोक से सटे भभूतावाला बाग निवासी मुकेश पुजारी ने शिवलोक में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अपनी लिव इन पार्टनर पिंकी चौधरी के घर में घुसकर रॉड से हमला कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद घटना की जानकारी देते हुए खुद को पुलिस हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी पंकज गैरोला सीओ सदर निशा यादव घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। महिला का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मुकेश पुजारी सीएमआे का ड्राइवर है और महिला के साथ करीब 1१ साल से लिव इन पार्टनर के रूप में साथ रह रहा था। दोनों की एक 8 साल की बेटी है। मुकेश पुजारी की पहली पत्नी से दो बेटे हैं। पिंकी ब्यूटी पार्लर का काम करती है। घटना के पीछे चरित्र पर शक करना माना जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



















































