उत्तराखंड हरिद्वार

रुड़की पुलिस की बड़ी सफलता: चैन स्नैचिंग मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार

रुड़की पुलिस की बड़ी सफलता: चैन स्नैचिंग मामले में फरार बदमाश ऋतिक गिरफ्तार

रुड़की। कोतवाली रुड़की पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से महिला की छीनी गई सोने की चैन, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया देशी तमंचा बरामद किया है।

घटना 27 अगस्त 2025 की है, जब पीरबाबा कालोनी नहर पटरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक महिला की सोने की चैन झपट ली थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

29 अगस्त को सोनाली पार्क के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी बादल को दबोच लिया था और उससे करीब 29,500 रुपये बरामद किए गए थे। लेकिन उसका साथी ऋतिक मौके से फरार हो गया था। उस पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी गई थी।

लगातार तलाश में जुटी पुलिस टीम ने 31 अगस्त को सोनाली पार्क के पास दबिश देकर फरार आरोपी ऋतिक पुत्र राजेश निवासी सहारनपुर (वर्तमान पता – शक्ति विहार, गंगनहर, हरिद्वार) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, महिला की सोने की चैन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 सूरत शर्मा, हेकानि0 यूनुस बेग, हेकानि0 नूर हसन और कानि0 प्रदीप डंगवाल शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *