हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई मारपीट व हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे बाप—बेटों समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीडि$त ने तहरीर देकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पकडे गए आरोपितों से पूछथाछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में षेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि गुड्डू ने तहरीर देकर जानकारी दी कि कि ग्राम जियापोता में उसके भाई विकास के साथ मान सिहं, सुमित, अनुज, कृष्ण कुमार ने तलवार सब्बल व लोहे की राड से मारपीट की गयी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। भाई को जिला अस्पताल में उपचार के ले गये। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेन्टर एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया। अभी वहां उपचार चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर हत्या का प्रयास करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ की जा रही थी। आरोपितों की गिरफ्तारी को टीमों का गठन किया गया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को इक्कड़ कला व शाहपुर शीतलाखेडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तलवार अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों में मान सिहं पुत्र चन्द्रपाल, सुमित पुत्र मान ङ्क्षसह, अनुज पुत्र मान सिहं समस्त निवासीगण ग्राम इक्कड कला पथरी हरिद्वार व कृष्ण पुत्र राम सिहं निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा पथरी हरिद्वार का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
















































