-एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान
हरिद्वार।
हरिद्वार के एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा संचालित वूमेन स्टेट मल्टी डेज चैलेंजर्स टॉ्रफी 2025—26 का सफल समापन हो गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
मैच के अंतिम दिन बी टीम की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर मैच ड्रा रहा, परंतु पहली पारी में बढ$त के आधार पर बी टीम को विजेता घोषित किया गया। एकता बिष्ट को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (5 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुख्य अतिथि हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह तथा सीएयू के उपाध्यक्ष अजय पांडे ने संयुक्त रूप से विजेता टीम की कप्तान प्रेमा रावत को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडि$यों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में महिला क्रिकेट की यह प्रगति अत्यंत सराहनीय है और उन्होंने भविष्य में क्रिकेट को हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मैच में बी टीम की पहली पारी रही जिसमें कुल स्कोर 2४ रन (9९.4 आेवर), नंदिनी कौशिक 8३ रन (21 गेंद), प्रेमा रावत 37 रन (78 गेंद), प्रीति भंडारी 34 रन (146 गेंद) बनाये। वहीं सी टीम की गेंदबाजी एकता बिष्ट 5 विकेट (49 रन),
सफीना 2 विकेट (45 रन) लिए। सी टीम की पारी ने कुल स्कोर 128 रन (65.2 आेवर), कंचन परिहार 35 रन (1७ गेंद), सकीना 2 रन (39 गेंद) बनाये। बी टीम की गेंदबाजी वैशाली तुलेरा 4 विकेट (26 रन), प्रेमा रावत 4 विकेट (2२ रन) बनाये। दूसरी पारी बी टीम का स्कोर 6२ रन में 2 विकेट (2 आेवर), नंदिनी कौशिक 41 रन (56 गेंद), भूमि उमर 15 रन (48 गेंद) वहीं सी टीम की गेंदबाजी करते हुए अंकिता शाह ने 1 विकेट व प्रियांशी तोमर ने 1 विकेट लिया।
इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह रही कि इसमें नेशनल और आईपीएल स्तर पर खेल चुकीं खिलाड$ी जैसे एकता बिष्ट, रागिनी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदिनी कश्यप ने हिस्सा लिया। जिससे खिलाडियों को उच्चस्तरीय प्रेरणा और प्रतिस्पर्धा प्राप्त हुई। समापन समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्र मोहन बडथवाल, शुभेंदु पानी, सुनील कुमार, अजय बिष्ट, सुनील तोमर, राहुल गुप्ता, मोहित तथा अंकित आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
















































